मुंबई/दि. 6– चेन्नई स्थित गेट वे ऑफीस पार्क्स प्रा.लि. नामक कंपनी के सर्वेसर्वा रामप्रसाद रेड्डी व्दारा किए गए 129 करोड रुपए के घोटाला प्रकरण में ईडी ने 29 व 30 नवंबर को मुंबई व चेन्नई में छापामारी करते हुए 45 करोड रुपए की संपत्ति जब्त की है.
जब्त की गई संपत्ति में नकद रकम, बैंक खाते की रकम, मुंबई के आलिशान फ्लैट आदि का समावेश है. मनी लॉड्रिंग कानून के तहत यह कार्रवाई की गई है. ऑफीस की जगह खरीदी-बिक्री क्षेत्र में कार्यरत रही इस कंपनी ने ग्राहकों से इकट्ठा किए 129 करोड रुपए का कागज पत्रो पर व्यवहार किया दिखाया. लेकिन प्रत्यक्ष में कोई भी व्यवहार हुआ नहीं था. इन पैसों को कंपनी के सर्वेसर्वा रामप्रसाद रेड्डी ने व्यक्तिगत खाते में डालकर उसे रफादफा किया रहने का आरोप है. इस प्रकरण में चेन्नई पुलिस ने मामला दर्ज किया था. उसी आधार पर ईडी ने जांच शुरु की थी. इन्हीं पैसों से रेड्डी ने मुंबई में आलिशान फ्लैट की खरीदी की थी. इस कारण उसे जब्त किया गया है.