महाराष्ट्रमुख्य समाचार

पिंपर-चिंचवड में ईडी के छापे

400 करोड रुपयों के घोटाले मामले में कार्रवाई

पुणे./ दि.27 – फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कर्ज वितरण किये जाने के मामले में प्रर्वतन निदेशालय व्दारा पिंपरी-चिंचवड स्थित सेवा विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष अमर मुलचंदानी के यहां छापे मारे गए है और उनसे संबंधित कुछ स्थानों पर ईडी के पथकों व्दारा कार्रवाई की जा रही है. आरोप है कि, सेवा सहकारी बैंक के संचालकों ने कर्ज के 124 फर्जी प्रस्ताव मंजूर करते हुए नियमबाह्य तरीके से कई लोगों व संस्थाओं को 430 करोड रुपए का कर्ज बांटा था.

 

Back to top button