महाराष्ट्र

72 करोड रुपए का चूना, साई ग्रुप पर ईडी के छापे

मुंबई /दि.11– झोपडपट्टी पुनर्विकास प्रकल्प के पैसों में अनियमितता करते हुए सामान्य फ्लैट धारकों को 72 करोड रुपए का चूना लगाने के प्रकल्प में ईडी ने साई ग्रुप ऑफ कंपनी पर छापेमारी कंपनी के प्रवर्तक जयेश विनोदकुमार तन्ना और उसके परिवार से संबंधित मुंबई के 9 स्थानों पर यह छापामार कार्रवाई हुई है.
इस कार्रवाई में प्रवर्तकों द्वारा महाराष्ट्र में खरीदी किये गये भूखंड, बंगले तथा फ्लैट के कागजपत्र अधिकारियों ने जब्त किये है. साथ ही विदेश में खरीदी की संपत्ति के कागजपत्र भी जब्त किये गये है. सामान्य फ्लैट धारकों से फ्लैट खरीदी के लिए पैसे लेकर जालसाजी करने के प्रकरण में कंपनी के विरोध में मुंबई के अनेक पुलिस स्टेशन में मामले दर्ज है. इस प्रकरण में मनी लॉन्ड्रींग होने की बात प्रकाश में आने के बाद ईडी ने जांच शुरु की है.

Back to top button