महाराष्ट्र

ईडी करे ओशो आश्रम में हो रहे घोटाले की जांच: आठवले

मुंबई/दि.२५– केन्द्रीय सामाजिक न्यायमंत्री रामदास आठवले ने शुक्रवार को कहा कि आध्यात्मिक गुरू आचार्य रजनीश ओशो के आश्रम में हो रहे घोटालों की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ओशो अनुयायियों की आवाज बनेगी. ओशो आश्रम में विदेशियों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की जांच के लिए भारत सरकार से अनुरोध करूंगा. उन्होने कहा कि मैं चाहता हूं कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इसकी जांच करे. विश्व प्रसिध्द आध्यात्मिक गुरू आचार्य रजनीश की मृत्यु को २१ वर्ष बीत चुके है. इस दौरान पुणे में उनके ओशो आश्रम में भ्रष्टाचार की शिकायतें आती रहती हैं. ओशो के अनुयायियों में से एक स्वामी योगेश ने कहा कि ओशो आश्रम के पास पुणे में कुल २० एकड़ जमीन है, जिसमें से ८ एकड़ जमीन ओशो आश्रम के मौजूदा निदेशकों द्वारा बेची जा चुकी है. करीब १ हजार करोड़ का घोटाला हुआ है.

Related Articles

Back to top button