पुणे/दि.9 – प्रताप सरनाईक की भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर ईडी द्वारा जांच करवाए जाने पर राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले कई महीनों से भाजपा द्वारा ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है. प्रताप सरनाईक पर भी ईडी द्वारा कार्रवाई भाजपा के इशारे पर की गई थी. जिसका जांच में कहीं आधार नहीं था. ईडी ही भारतीय जनता पार्टी को समाप्त किए बगैर नहीं रहेगी. ऐसा कटाक्ष सामाजिक न्याय मंत्री धनजंय मुंडे ने भाजपा पर किया.
धनजंय मुंडे ने भोसरी में सांसद डॉ. अमोल कोल्हे के प्रयासों द्वारा डिजिटल श्रवणयंत्र वितरण समारोह में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा. इस समय शिरुर के विधायक अशोक पवार, पूर्व विधायक विलास लांडे, देवदत्त निकम, राष्ट्रवादी कांग्रेस शहर अध्यक्ष संजोग वाघेरे, विरोधी पक्ष नेता राजू मिसाल उपस्थित थे. मुंडे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आगे कहा कि, केंद्र की भाजपा सरकार किसानों और कामगार विरोधी है. शुरुआत में यह लोग विश्वास में लेकर कहते है, हम तुम्हारे साथ है फिर सत्ता में आने के पश्चात किए गए वादों से मुंह कर जाते है. किसानों द्वारा कृषि कानून को लेकर आंदोलन देशभर में किया जा रहा है. केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया कानून किसानों के हित में नहीं है. ऐसा भी उन्होंने इस समय पत्रकारों से कहा.