मुंबई/दि.1– इंडोनेशिया, मलेशिया से निर्यात को अनुमति मिलने से आगामी 15 दिनों में खाद्य तेल 10 से 15 रुपए सस्ता होगा. केंद्र सरकार द्बारा आयात शुल्क घटाये जाने से उसका असर तेल की कीमत पर होगा. यदि तेल पर 5 प्रतिशत जीएसटी भी घटाया गया, तो ग्राहकों को उसका ज्यादा लाभ होगा, ऐसा व्यापारियों का कहना है.
विगत 2 महिनों से तेल व अनाज सहित इंधन की भी दाम बढ गये. जिससे बढती महंगाई के खिलाफ आवाजें उठनी शुरु हो गई. जिस पर केंद्र सरकार ने आयात शुल्क घटाया. जिससे मलेशिया, इंडोनेशिया से पाम तेल का आयात शुरु हो रहा है. 2 लाख टन पाम तेल भारत में आयात किया जाता है. व्यापारियों ने बताया कि, विगत वर्ष कच्चा माल लाकर प्रक्रिया करने वालों को ही इसका लाभ मिलेगा. नई कंपनियों को कोई फायदा नहीं होगा. प्रत्येक वर्ष 20 लाख मेट्रीक टन पाम तेल की आयात करने कहा गया है. उस पर साडे 5 प्रतिशत आयात शुल्क घटाया गया है. जिससे 8 रुपए प्रति लिटर सस्ते दाम पर तेल उपलब्ध होगा. उसी प्रकार सोयाबीन, सूर्यफूल तेल का आयात करने वालों पर भी सरकार ने नजर रखना जरुरी है. भारत में यदि तेल बीजों के उत्पादन को बढाने के लिए कम ब्याज दर पर कर्ज उपलब्ध हुआ, तो विदेशी तेल कंपनियों पर निर्भर रहने की जरुरत नहीं पडेगी, यह दावा भी व्यापारियों का है.