महाराष्ट्र

इकबाल मिर्ची के सीजे हाउस में खुलेगा ईडी का कार्यालय

मुंबई/दि.11 – माफिया सरगना दाऊद इब्रािइम के करीबी रहे इकबाल मिर्ची की वरली इलाके में जब्त संपत्ति पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जल्द ही अपना क्षेत्रीय कार्यालय खोलने वाली है. कई हाई प्रोफाइल लोगों और नेताओं पर जांच का शिकंजा कसने वाले ईडी का फिलहाल दक्षिण मुंबई के बेलार्ड पियर में ऑफिस है. वरली के सीजे हाउस में स्थित 5 हजार और 9 हजार वर्ग फुट में फैले दो घरो को ईडी ने जब्त किया था. इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल पर स्थित इन घरों को अब जांच एजेंसी अपना आलीशान कार्यालय बनाने के लिए इस्तेमाल करेगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ईडी ने मिर्ची की दोनो संपत्तियां जब्त की थी.
मिर्ची परिवार के खिलाफ जांच के बाद ईडी ने दावा किया था कि संपत्तियां ड्रग तस्करी के पैसो से खरीदी गई थी. ईडी ने मिर्ची की कुल 15 संपत्तियों को जब्त करने की अदालत में अर्जी दी थी. जिनकी कीमत 100 करोड रुपए बताई गई थी. सीजे हाउस में स्थित दोनो संपत्तियां भी इसमें शामिल थी. इसी इमारत की सबसे ऊंची मंजिल पर राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल का 35 हजार वर्गफुट में फैला घर भी है.

Related Articles

Back to top button