
मुंबई /दि.22– 2025-26 के शालेय शैक्षणिक वर्ष से कक्षा पहली के लिए सीबीएसई पैटर्न लागू करने की घोषणा शालेय शिक्षा मंत्री दादा भुसे ने की है. पहले चरण में कक्षा पहली के लिए अभ्यासक्रम लागू होगा और आगामी शैक्षणिक वर्ष से दो साल में दो चरणों में सीबीएसई पैटर्न शालेय शिक्षा में चलाया जाने वाला है. लेकिन शालेय शिक्षामंत्री द्वारा अचानक इस तरह की घोषणा किये जाने के बाद राज्य के राज्य मंडल की शालाओं में पढाने वाले शिक्षक और अपने पाल्यों को शिक्षा देने वाले पालकों में संभ्रम निर्माण हो गया है. क्योंकि सीबीएसई पैटर्न चलाया जाएगा और वह दो चरणों में लगाया जाएगा, इतनी ही जानकारी शालेय शिक्षामंत्री द्वारा दिये जाने के बाद अनेक बातें स्पष्ट होना बाकी है.
* इस प्रश्न बाबत अभी भी संभ्रम बाकी
– इस साल से सीबीएसई पैटर्न शुरु कर आगामी दो साल में प्राथमिक और माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए उसे चलाया जाता होगा, तो राज्य मंडल का क्या होगा?
– सीबीएसई पैटर्न राज्य में लागू किया जाता होगा तो राज्य मंडल और राज्य मंडल के अभ्यासक्रम का क्या?
– सीबीएसई परीक्षा प्रणाली और साल का शैक्षणिक टाइम टेबल यह राज्य मंडल के टाइम टेबल से पूरी तरह अलग है. तथा सीबीएसई पैटर्न लागू किया जाता होगा, तो उस टाइम टेबल पर अमल किया जाएगा क्या?
– टाइम टेबल पर अमल किया जाता होगा, तो अभ्यासक्रम 1 अप्रैल से शुरु होगा क्या?
– 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा राज्य मंडल की तरफ से ली जाती है. इस कारण यदि यह पैटर्न लागू किया गया तो सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए ही विद्यार्थियों को सामने जाना पडेगा क्या?
– सीबीएसई पैटर्न लागू करना हो तो इसके लिए नई पाठ्यपुस्तक निर्मिति करनी पडेगी. इन पाठ्यपुस्तक निर्मिति का काम बालभारती करेगा? वह बालभारती एमसीआरटी में विलिनीकरण होगा?
– आगामी दो साल में सीबीएसई पैटर्न लागू करने का यदि निर्णय हुआ होगा तो इसके लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण और सभी कक्षाओं के लिए पाठ्यपुस्तक निर्मिति करना संभव है क्या?
– राष्ट्रीय और राज्यस्तर के अभ्यासक्रम में बदलाव रहेगा क्या और रहा तो किस तरह का रहेगा? यदि बदलाव रहा, तो राज्य मंडल का क्या होगा?
– सीबीएसई पैटर्न चलाया जाना यानि जो पुस्तक सीबीएसई शाला में इस्तेमाल की जाएगी, वहीं राज्य मंडल की शाला में इस्तेमाल की जाएगी क्या?