महाराष्ट्र

10 वीं-12 वीं की परीक्षा को लेकर शिक्षामंत्री ने विधायकों से की चर्चा

मुंबई/दि.10 – एमपीएससी परीक्षा टालने के बाद अब 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा को भी टालने की मांग तेज हो रही हैं. इन परीक्षाओं को लेकर राज्य की शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड विधायकों सहित विभिन्न वर्ग के लोगोें से चर्चा कर रही हैं.
गायकवाड ने शुक्रवार को बताया कि परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानाचार्यों, जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से लगातार चर्चा कर रही हूं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सेहत की सुरक्षा हमारे सरकार की पहली प्राथमिकता है. गायकवाड ने कहा मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार से चर्चा कर इस संबंध में फैसला लूंगी.

  • परीक्षा को लेकर जल्द फैसला लिया जाना चाहिए, क्योंकि छात्र और उनके अभिभावकों में असमंजस की स्थिति है.
    – आशीष शेलार
    भाजपा विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री
  • स्कूली शिक्षामंत्री चर्चा कर सभी की राय जान रही हैं, यह अच्छी पहल है. मेरी राय में परीक्षा जून में आयोजीत होनी चाहिए.
    – रोहित पवार
    विधायक, राकांपा

Related Articles

Back to top button