अमरावतीमहाराष्ट्र

गरीबों की लूट रोकें शिक्षा मंत्री

राम पाटिल ने दिया भुसे को निवेदन

अमरावती/ दि. 6-युवा सेना जिला प्रमुख राम पाटिल ने आज पदाधिकारियों के साथ मिलकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री दादा भुसे को निवेदन देकर निजी शालाओं में पालकों की हो रही लूट रोकने का अनुरोध किया. पाटिल ने संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई कर निजी शालाओं द्बारा अभिभावकों की प्रताडना रोकने की अपील मंत्री महोदय से की. राम पाटिल ने निवेदन की कॉपी मुख्यमंत्री और अमरावती विभाग के शिक्षा उप संचालक को भी दी है.
राम पाटिल ने निवेदन में कहा कि शहर और जिले में अनेक प्रायवेट शालाएं स्थापित हुई है. कुछ शालाओं को तो मान्यता भी नहीं है. अमरावती में शिक्षा महकमे का मनमाना कामकाज शुरू रहने का दावा कर पाटिल ने लाखों रूपए डोनेशन और फीस वसूलने का आरोप किया.

Back to top button