अमरावतीमहाराष्ट्र

शिक्षाधिकारी डॉ. अरविंद मोहरे ने जिप उर्दू शाला सैफी नगर को दी भेंट

छात्रों की प्रगति पर व्यक्त किया समाधान

चांदूर बाजार/दि.19-शिक्षाधिकारी प्रथामिक डॉ. अरविंद मोहरे ने 18 फरवरी को जि. प. उच्च प्राथमिक डिजिटल उर्दू शाला सैफीनगर शिरजगांव बंड को अचानक भेट दी. इस समय उन्होंने कक्षा 1,2 और कक्षा तीसरी के छात्रों से संवाद किया. विद्यार्थियों के वाचन, गणित प्रक्रिया, संख्या ज्ञान आदि जांच और विद्यार्थियों की प्रगती पर समाधान व्यक्त किया. उसी के साथ-साथ शालेय इमारत, रंगरंगोन, क्रिडा सहभाग बोलती दीवारें, शिक्षकों का उत्साह, शालेय गुणवत्ता, लोकसहभाग, शाला, शिक्षक, विद्यार्थी और पालकों का समन्वय की भी उन्होंने भरपूर प्रशंसा की. इस समय शाला के मुख्याध्यापक मोहम्मद साजिद ने डॉ. अरविंद मोहरे का स्वागत किया. तथा गटशिक्षाधिकारी वकार अहेमद खान और समग्र शिक्षा अभियान के गजभिये, शिक्षण विस्तार अधिकारी राजकुमार वसुले का भी शाला की ओर से स्वागत किया गया. इस भेंट दौरान डॉ. अरविंद मोहरे ने जि. प. की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्रा को भी अगली विजिट में इस स्कूल में लाने का वचन मुख्याध्यापक को दिया. इस समय मोहम्मद अजिम, मुजाहिदउल्ला खान, नातिक उर रहेमान खान, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद अरफात खान व मुख्यमंत्री युवा प्रशिक्षणार्थी जियाओद्दीन उपस्थित थे.

Back to top button