अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. बाबासाहब आंबेडकर विचारधारा विभाग के विद्यार्थियों की शैक्षणिक भेंट

अमरावती /दि.28– संगाबा विद्यापीठ के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर विचारधारा विभाग के विद्यार्थियों ने हाल ही में वर्धा जिले के शांतिस्तुप, सेवाग्राम आश्रम, बोरधरण व महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विद्यापीठ को शैक्षणिक भेंट दी. इस समय विभाग के ज्येष्ठ प्रा. डॉ. वामन गवई, प्रा. रामचंद्र वरघट, डॉ. पवनकुमार तायडे, प्रा. सुरेश पवार, गजानन बनसोड, आदिनाथ अंबोरे, राजकुमार मतले, अरुण अंभोरे, सुधाकर पाटिल, सिद्धार्थ बनसोड, मनोहर पाटिल, गौरव ठाकरे, किरण यावले, योगिता थोटे, कमल चावरे, अनुराधा तायडे, वर्षा दामले, प्रकाश कांबले, दीपक ढोले, कोहीनुर काले, सुबोध काले का समावेश रहा.
शांतिस्तुप से तथागत गौतम बुद्ध को वंदन कर शैक्षणिक भेंट की शुरुआत की गई और भगवान बुद्ध के विविध रुप की मूर्तियों का सभी ने अभिवादन किया. सेवाग्राम स्थित महात्मा गांधी के आश्रम में संग्रहित मूल्यवाण वस्तुओं की जानकारी विद्यार्थियों ने ली. वहीं डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जब सेवाग्राम में महात्मा गांधी की भेंट के लिए आये थे, तब उन्होंने जिस पत्थर पर बैठकर समाजबंधुओं को मार्गदर्शन किया था, वह पत्थर आज भी मौजूद है. वहां भी सभी ने भेंट दी. इस समय डॉ. ससाने, डॉ. मिरगे ने विद्यार्थियों को सविस्तर जानकारी दी और विद्यापीठ में शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों से संवाद साधा गया.

Back to top button