महाराष्ट्रमुख्य समाचार

महाविकास आघाडी को टिकाये रखने अंत तक होंगे प्रयास

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने जारी किये निर्देश

मुंबई/दि.29– राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने आज अपने मुंबई स्थित आवास पर महाविकास आघाडी के नेताओं की बैठक बुलाई थी. जिसमें कांग्रेस व राकांपा के कई बडे नेताओं ने हिस्सा लिया. वही इस बैठक में शिवसेना का कोई भी नेता उपस्थित नहीं था.
पता चला है कि, इस बैठक में शरद पवार ने अंतिम समय तक महाविकास आघाडी को टिकाये रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी किये है. जिसके तहत कहा गया कि, सत्ता को बचाये रखने हेतु सभी कानूनी रास्तों का अवलंब किया जाये और शाम 5 बजे सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अगली रणनीति तय की जाये. इसके साथ ही यदि फ्लोर टेस्ट की नौबत आती है, तो इसका भी आघाडी में शामिल सभी घटक दलों द्वारा साथ मिलकर सामना किया जाये. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में शरद पवार महाविकास आघाडी की सरकार को बचाये रखने हेतु काफी गंभीर भी दिखाई दिये और उन्होंने बैठक में उपस्थित कांग्रेस व राकांपा नेताओं के साथ गहन विचार-विमर्श भी किया.
———–

Related Articles

Back to top button