महाराष्ट्र

खोलापुर में हर्षोल्लास से मनाई गई ईद

खोलापुर/दि.31-रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति पर सोमवार के दिन खोलापुर में स्थित ईदगाह पर ईद की नमाज पढी गई. इस अवसर पर ग्रामवासी सुबह-सुबह ईदगाह पर इकठ्ठा हुए. नमाज के बाद इमाम साहब ने देश की शांति और उन्नति की दुआएं की. ग्रामवासियों का हर्षोल्लास देखने योग्य था. इस अवसर पर गांव के एकता मित्र मंडल द्वारा नमाजियों के लिए शीतपेय का वितरण किया गया. सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी और सौहार्द की मिसाल कायम की.

Back to top button