महाराष्ट्र

शिर्डी में नववर्ष स्वागत के लिए पहुंचे आठ लाख श्रद्धालू

दस दिनों में 16 करोड का दान

शिर्डी /दि.6- क्रिसमस की छुट्टियां, बीते वर्ष को विदाई और नए साल के स्वागत निमित्त 23 दिसंबर से 1 जनवरी इन 10 दिनों में करीब आठ लाख भक्तों ने साईं के दरबार में हाजिरी लगाई. इस समयावधि में लगभग 16 करोड का दान साईं के चरणों में अर्पण करने की जानकारी संस्थान के सीईओ तुकाराम हुलवले ने दी. हुलवले ने बताया कि, साई प्रसादालय में 6 लाख से अधिक साईभक्तों ने प्रसाद भोजन का तथा करीब सवा लाख साईभक्तों ने अन्नपैकेट का लाभ लिया. 11 लाख 10 हजार 600 लड्डू प्रसाद पाकिटों की बिक्री की गई.

* विविध माध्यम से प्राप्त निधि

दानपेटी
7,80,44,265 रुपए
निधि काउंटर
3,53,88,476 रुपए
ऑनलाइन निधि
4,21,40,893 रुपए
सोना-586.370 ग्राम
32,45,295 रुपए
चांदी-13 किलो 416 ग्राम
7,67,346 रुपए
कुल दान
15,15,86,275 रुपए

Related Articles

Back to top button