राज्य में आठ नये जेल का निर्माण किया जायेगा
गृहमंत्री वलसे पाटील ने दी विधानसभा में जानकारी
मुंबई/दि.23 – मुंबई सहित महाराष्ट्र की सभी जेलों में क्षमता से अधिक कैदी हैं. जिसको लेकर राज्य में 8 नये जेल का निर्माण किया जायेगा. राज्य के कई जेलों मे नए बैरक का निर्माण कराया जा रहा है.
गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने विधानसभा में बताया कि राज्य के 60 जिला कारागारों में कैदियोें की क्षमता 24 हजार 722 हैं. जबकि वर्तमान में 35 हजार 565 कैदियो को रखा गया है. इसी तरह मुंबई, येरवडा, ठाणे, नागपुर सहित 9 सेंट्रल जेलों की क्षमता 15 हजार 506 कैदियों की हैं, जबकि वर्तमान में 25 हजार 165 कैदियों को रखा गया है. विधायक सुभाष देशमुख के सवाल पर गृहमंत्री ने बताया कि सोलापुर में नए जेल निर्माण का प्रस्ताव नहीं है, लेकिन गोंदिया, अहमदनगर, येरवडा, मुंबई, हिंगोली, भुसावल, अलीबाग एवं नांदेड में 8 नए जेल का निर्माण कराया जाएगा.
वलसे पाटील ने बताया कि येरवडा एवं विसापुर ओपन जेल सहित चंद्रपुर, यवतमाल, अहमदनगर, नागपुर, बुलढाणा एवं सातारा जिला कारागृह में अतिरिक्त नए बैरक बनाने का काम प्रगती पर है.