मादक पदार्थ तस्करी मामले में आठवां आरोपी धरा गया
अकोला एलसीबी को मिली बडी सफलता
मादक पदार्थ तस्करी मामले में आठवां आरोपी धरा गया
अकोला/दि.10 – अकोला जिला पुलिस की ग्रामीण अपराध शाखा ने विगत 24 दिसंबर को बार्शीटाकली पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत 1 करोड 38 लाख 70 हजार रुपए मूल्य वाले 5.548 किलो ग्राम मादक पदार्थ सहित कुल 2 करोड 38 लाख 70 हजार रुपए का माल जब्त किया था तथा इस मामले में मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही एक-एक कर कुल 7 आरोपियों को धरा गया था. वहीं अब अकोला एसीबी के दल ने शेगांव से इमरान खान असलम खान (42, सूरत) नामक आठवें आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि, 24 दिसंबर को अकोला एलसीबी के दल ने बार्शिटाकली थाना क्षेत्र से आदिल मोहम्मद शमिम अंसार (36, वसई, मुंबई) सहित अन्य तीन आरोपियों को मादक पदार्थ की भारी भरकम खेप के साथ गिरफ्तार किया था. जिनके खिलाफ बार्शीटाकली पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 (सी), 8 (सी) 25 व 29 के तहत अपराध दर्ज किया गया था. साथ ही इस मामले में और तीन आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए उन्हें अदालत के आदेश पर न्यायिक व पुलिस हिरासत में रखा गया. इस दौरान फारेंसिक लैब में की गई जांच के चलते पता चला कि, पकडा गया मादक पदार्थ मेफेड्रॉन ड्रग यानि एमडी ड्रग है. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि, इस मामले मेें फरार रहने वाला इमरान खान असलम खान नामक आरोपी शेगांव आ रहा है. जिसके चलते अपराध शाखा के दल ने शेगांव में जाल बिछाकर इमरान खान को गिरफ्तारी किया. जिससे पूछताछ की जा रही है.
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक शंकर शेलके के नेतृत्व में एपीआई विजय चव्हाण, पीएसआई गोपाल जाधव व माजीद पठान तथा पुलिस कर्मी सुल्तान पठान, खुशाल नेमाडे, वसीमोद्दीन, प्रवीण कश्यब, स्वप्निल खेडकर, धीरज वानखडे, स्वप्निल चौधरी व मो. आमीर के पथक द्वारा की गई.