महाराष्ट्र

गूगल सर्च में एकनाथ शिंदे टॉप पर

मुंबई/दि.25- एकनाथ शिंदे की बगावत के कारण देश की राजनीति में तो तूफान उठा ही है. पाकिस्तान में भी उनकी चर्चा हो रही है. महाराष्ट्र की राजनीति में धमाल मचानेवाले एकनाथ शिंदे आखिर हैं कोन, यह जानने की उत्सूकता पाकिस्तानियों को भी है. यही वजह है कि बीते तीन दिनों से पाकिस्तान के नागरिक गूगल पर शिंदे के बारे में जानकारी जूटाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा मालूम हुआ है कि, पाकिस्तान के 50 प्रतिशत से अधिक लोगों ने शिंदे को सर्च किया है. इस मामले में उध्दव ठाकरे, देवेंद्र फडणवीस को पीछे छोडते हुए वह इस समय टॉप पर हैं. पाकिस्तान के अलावा सउदी अरब, मलेशिया, नेपाल, बांग्लादेश, थाईलैंड, जापान और कनाडा में भी एकनाथ शिंदे को सर्च किए जाने की खबर है.
महाराष्ट्र में उठे राजनीतिक तूफान को लेकर देश सहित विदेशों में भी चर्चा है. 33 देशों में तीन दिनों में पांच नेताओं को सबसे अधिक सर्च किया गया है. इनमें सबसे उपर एकनाथ शिंदे है. पाकिस्थान में 54 प्रतिशत, सउदी अरब में 57, मलेशिया में 61, नेपाल 51, बांग्लादेश 42, थाईलैंड 54, जापान 59 और कनाडा में 55 प्रतिशत लोगों ने शिंदे को सर्च किया है.

Related Articles

Back to top button