बुलढाणामहाराष्ट्र

भीषण दुर्घटना में वृद्ध दंपति की मौत

मलकापुर के पास की घटना

बुलढाणा /दि. 13– अपने रिश्तेदारों को मिलने के लिए जलगांव जिले से आए वृद्ध दंपति ने रिश्तेदारों से मुलाकात की. मिलकर वे काफी खुश हुए. वापस गांव लौटते समय उनकी मलकापुर के पास राष्ट्रीय महामार्ग पर दुर्घटना में मृत्यु हो गई. मृतक दंपति के नाम निना ज्ञानदेव नारखेडे (65) और सुनीता निना नारखेडे (59) है. दोनों जलगांव जिले के मुक्ताई नगर तहसील में आनेवाले रुईखेड निवासी है.
जानकारी के मुताबिक नारखेडे दंपति बुलढाणा जिले के मलकापुर तहसील में आनेवाले दुधलगांव अपने रिश्तेदारों को मिलने के लिए एमएच 19-सीसी-2294 क्रमांक की दुपहिया से आए थे. शनिवार को सभी रिश्तेदारों से मिलने के बाद वे रात को गांव की तरफ रवाना हुए. उस समय उन्हें रिश्तेदारों से यह अंतिम मुलाकात है, ऐसी कल्पना नहीं थी. मलकापुर के निकट राष्ट्रीय महामार्ग के रणथंब फाटा के पास इस दंपति की दुपहिया को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में नारखेडे दंपति गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही टोल नाका पर स्थित एंबुलेंस के जरिए सचिन संबारे, दीपक म्हस्कादे, निना खडसे ने दोनों को उपजिला अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने जांच कर दोनों को मृत घोषित किया. यह दंपति घर सकुशल पहुंच जाएगे, इस बाबत दुधलगांव के रिश्तेदार उनके फोन के इंतजार में थे. लेकिन उन्हें दुर्घटना की जानकारी मिली. इस कारण रुईखेड और दुधलगांव के रिश्तेदार शोक में डूब गए. रिश्तेदारों ने तत्काल मलकापुर अस्पताल दौड लगाई. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button