चुनाव आयोग ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए की स्पर्धा
मुंबई. /दि. 26- केन्द्रीय चुनाव आयोग ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रतिस्पर्धा आयोजित की है. 15 मार्च 2022 तक चलनेवाली इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के लोग हिस्सा ले सकेंगे. प्रतियोेगिता में सफल होनेवाले को 2 लाख रूपये तक का पुरस्कार मिलेगा. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीकांत देशपांडे ने राज्य के मतदाताओं को इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की अपील की है. देशपांडे ने बताया कि एक-एक वोट का महत्व बताने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मेरा मत, मेरा भविष्य प्रतियोगिता आयोजित की है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. अपनी प्रविष्टि वोटर कान्टेस्ट एट दा रेट इसीआई डॉट जीओवीडॉट इन पर ई-मेल करना होगा. प्रतियोगिता में प्रश्नोत्तर घोषवाकय , गीत, गायन व वीडियोे व वीडियो मेकिंग और दीवार पेंटिंग जैसी कुल पांच श्रेणियां है.
* महाराष्ट्र में 9 करोड 13 लाख 42 हजार मतदाता
फिलहाल महाराष्ट्र में 9 करोड 13 लाख 42 हजार 428 मतदाता है. इनमें 4 करोड 77 लाख 17 हजार 797 पुरूष व 4 करोड 36 लाख 21 हजार 111 महिला और 3520 तृतीयपंथी मतदाता है. यह आंकडे 1 जनवरी 2022 को चुनाव आयोग द्बारा प्रकाशित किए गये है.