राज्य विधान परिषद की 10 सीटों के लिए 20 जून को चुनाव
मुंबई/दि.26- इस समय जहां एक ओर राज्यसभा चुनाव को लेकर राज्य का राजनीतिक वातावरण तपा हुआ है, वहीं अब विधान परिषद की दस सीटों के लिए आगामी 20 जून को चुनाव होने जा रहा है. विधानसभा सदस्यों द्वारा विधान परिषद पर अपना प्रतिनिधि चुनकर दी जानेवाली सीटों के लिए यह चुनाव करवाया जाना है.
इस चुनाव के लिए 2 जून को अधिसूचना जारी की जायेगी और 9 जून तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे. पश्चात 10 जून को सभी नामांकनों की पडताल होगी और 13 जून तक नामांकन वापिस लिये जा सकेेंगे. जिसके उपरांत मैदान में बचे रहनेवाले प्रत्याशियों की सूची घोषित की जायेगी और 20 जून को विधान परिषद की 10 सीटों के लिए मतदान होगा.
इस चुनाव में शिवसेना की ओर से उद्योग मंत्री सुभाष देसाई व दीवाकर रावते जैसे वरिष्ठ नेताओें को अवसर दिया जाता है अथवा नहीं, इसे लेकर काफी उत्सूकता रहेगी. वहीं भाजपा की ओर से सहयोगी दल के नेता रहनेवाले सदाभाउ खोत व विनायक मेटे को लेकर क्या भूमिका अपनायी जाती है, इस ओर भी सबकी निगाहें लगी हुई है. वहीं यह लगभग तय माना जा रहा है कि, भाजपा द्वारा प्रवीण दरेकर को दुबारा मौका दिया जायेगा.
* इन सदस्यों का खत्म हो रहा कार्यकाल
विधान परिषद सभापति रामराजे नाईक निंबालकर, उद्योगमंत्री सुभाष देसाई, विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर, पूर्व मंत्री व शिवसेना नेता दिवाकर रावते सहित सदाभाउ खोत, विनायक मेटे, प्रसाद लाड, सुजीतसिंह ठाकुर, संजय दौंड व आर. एन. सिंह का कार्यकाल खत्म होने के चलते यह चुनाव करवाया जा रहा है. विशेष उल्लेखनीय है कि, भाजपा के आर. एन. सिंह का 2 जनवरी 2022 को निधन हो गया था, तब से उनकी सीट खाली पडी है.