मुंबई/दि.23 – मुंबई उच्च न्यायालय में शिवसेना विधायक नीलम गोर्हे के विधान परिषद उपसभापति चुने जाने से भारतीय जनता पार्टी के विधायक गोपीचंद पडलकर व्दारा दायर याचिका पर सुनवाई पूर्ण हो गई है. न्यायमूर्ति नितीन जामदार व न्यायमूर्ति मिलिंद जाधव की खंडपीठ ने 7 जनवरी 2021 को इस मामले को लेकर अपना फैसला सुनाएंगेे, ऐसा बताया है. पडलकर ने याचिका में दावा किया है कि उपसभापति का चुनाव विधान परिषद के कार्य से जुडे नियमों विपरित हुए है. यह स्थापित लोकतांत्रिक सिध्दांतों व संवैधानिक व्यवस्था के खिलाफ होने के कारण यह चुनाव को अमान्य घोषित किया जाना चाहिए.