महाराष्ट्रमुख्य समाचार

18 जनवरी को स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव

सरकार ने की सार्वजनिक अवकाश की घोषणा

मुंबई/दि.14- राज्य में आगामी 18 जनवरी को 95 नगर पंचायतोें सहित 2 जिला परिषदों व पंचायत समितियों के आम चुनाव होने जा रहे है. साथ ही सांगली-मिरज-कुपवाडा मनपा में उपचुनाव हेतु मतदान होगा. ऐसे में संबंधित क्षेत्रोें में मतदान हेतु राज्य सरकार द्वारा 18 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश दिये जाने की घोषणा की गई है. ऐसी जानकारी राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दी गई है.
इस संदर्भ में जारी आदेश में कहा गया है कि, कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे इस हेतु मतदानवाले क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. इसके तहत संबंधित क्षेत्रों के सभी सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों तथा बैंकों में अवकाश रहेगा.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, राज्य के कुछ स्थानीय स्वायत्त निकायों में ओबीसी आरक्षित सीटों को छोडकर शेष सीटों के लिए विगत 21 दिसंबर को मतदान कराया गया था. वहीं अब उन स्वायत्त निकायों की ओबीसी आरक्षित सीटों को सर्वसाधारण प्रवर्ग में ग्राह्य मानते हुए उन सीटों के लिए भी आगामी 18 जनवरी को मतदान कराया जायेगा और सभी सीटों की मतगणना आगामी 19 जनवरी को एकसाथ की जायेगी.

Back to top button