
-
कोरोना पॉजिटिव हैं सत्तापक्ष के 10 विधायक
मुंबई/10 मार्च – महाराष्ट्र विकास आघाड़ी के दस विधायकों के कोरोना पॉजीटिव होने के कारण गठबंधन ने विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव टालने का फैसला किया है. अध्यक्ष के चुनाव के लिये अगले अधिवेशन का इंतजार करना होगा. महाविकास आघाड़ी के नेताओं ने फैसला किया था कि वह बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव करायेंगे. इसके लिये आघाड़ी सरकार के सभी विधायकों को विधानसभा में उपस्थित रहने के लिये व्हिप जारी किया गया. लेकिन इस बीच पता चला कि गठबंधन के 10 विधायक कोरोना पॉजिटिव होने के चलते अधिवेशन में नहीं आ रहे हैं.
इसके बाद सत्ताधारी गठबंधन ने कोई खतरा न मोल लेने का फैसला करते हुए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव टाल दिया. कांग्रेस पार्टी चाहती थी कि विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव इसी सत्र में हो जाये लेकिन फिलहाल यह संभव न होता देख कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने मांग की है कि विस अध्यक्ष के चुनाव के लिये एक दिन का विशेश सत्र बुलाया जाये. प्रदेशाध्यक्ष पद पर चुने जाने से पहले यानि 4 फरवरी को नाना पटोले ने विधानसभा अध्यक्ष पद का इस्तीफा दिया था. तभी से यह पद रिक्त है. फिलहाल उपाध्यक्ष नरहरि झिरवल विधानसभा का कामकाज देख रहे हैं.