महाराष्ट्र

महाराष्ट्र विधान परिषद का चुनावी नतीजा

पुरानी पेंशन साबित हुई गेम चेंजर

* 5 में से केवल 1 सीट पर कोंकण में भाजपा जीती
* नागपुर में मविआ के अडबोले जीते
* नाशिक में निर्दलिय तांबे रहे विजयी
* औरंगाबाद में राकांपा के काले ने मारी बाजी
मुंबई दि.3 – विधान परिषद की 5 सीटों के लिए करवाए गए चुनाव में चुनाव की गतगणना गत रोज शुरु की गई. जिसकी ओर पूरे राज्य का ध्यान लगा हुआ था. 5 सीटों की इस मतगणना में भाजपा व शिंदे गुट को काफी बडा झटका लगा है. क्योंकि 5 में से केवल 1 सीट पर ही भाजपा शिंदे गुट को सफलता मिली. जिसके तहत औरंगाबाद सीट पर भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर म्हात्रे ने खाता खोला. वहीं नागपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में मविआ समर्थित प्रत्याशी सुधाकर अडबोले ने जीत हासिल करते हुए डेप्यूटी सीमए फडणवीस व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले को जोरदार झटका दिया. इसके साथ ही औरंगाबाद में राकांपा प्रत्याशी काले ने बाजी मारी और नाशिक में कांग्रेस के बागी प्रत्याशी सत्यजीत तांबे ने मविआ को झटका देते हुए नाशिक सीट काबिज की. ऐसे में कहा जा सकता है कि, 5 सीटों के लिए कराए गए चुनाव में भाजपा को एक तरह से शिकस्त का सामना करना पडा है.
उल्लेखनीय है कि, इस बार शिक्षण एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव में पुरानी पेंशन का मुद्दा काफी जमकर उछला था और शिक्षकों सहित सरकारी कर्मचारियों ने इस मामले को लेकर बेहद उग्र व आक्रामक भूमिका अपना रखी थी. वहीं राज्य सरकार ने अपनी ओर से यह स्पष्ट कर दिया था कि, पुरानी पेंशन योजना लागू करना संभव नहीं है. जिसकी वजह से शिक्षकों एवं कर्मचारियों में सरकार को लेकर तीव्र नाराजगी देखी जा रही थी. ऐसे में विधान परिषद चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद माना जा रहा है कि, यहीं मुद्दा इस चुनाव में गेम चेंजर साबित हुआ है और इसी वजह से भाजपा को 5 में से 4 सीटों पर हार का सामना करना पडा.

 

Related Articles

Back to top button