युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से लड रहा चुनाव
गौतम उर्फ अनंता रामदास इंगले ने आज भरा अपक्ष फार्म
जिले की कपास खेती को करेगें विकसित
पत्रपरिषद में दी जानकारी
अमरावती/दि.02– जिले के युवाओं के हाथों में रोजगार दिलाने के साथ ही किसानों की कपास फसलों के विकास के लिए प्रयास करने के उद्देश्य से मैं चुनाव लड रहा हूं. आगे भी नागरिकों की मदद के लिए प्रयास करने की बात गौतम उर्फ अनंता रामदास इंगले ने आज जिला मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रवार्ता में कहीं.
जानकारी देते हुए उन्होनें बताया कि वे 2019 में बीएसपी से दर्यापूर विधानसभा चुनाव लड चुके है. कोरोना काल में जिलावासियों की भरपूर मदद करते हुए उन्होनें समाज सेवा की, जो निरतंर शुरू है. इसी उद्देश्य को आगे बढाकर जिलावासियों की सेवा करने के उद्देश्य से आज अमरावती लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पर्चा भरने की जानकारी अनंता नें दी. उन्होनें बताया कि आज दोपहर को इर्विन चौक से डॉ. बाबासाहेब के पुतले को अभिवादन कर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर जिलाधिकारी कार्यालय स्थित चुनाव अधिकारी कार्यालय पर अपना नामांकन अर्ज दाखिल किया. पत्रवार्ता में इंगले के साथ धिरज वंजारी, नितीन राखबोले, विजय इंगले, ऋषीकेश वानखडे, अमोल कुलकर्णी, प्रफुल्ल वाकोडे, निखील शेंडे, अंकुश खंडारे प्रतिक चोपडे, अनुप बनसोड, साहेबराव सोनोने आदि उपस्थित थे.