पुणे/दि.२६ – कोरोना प्रादुर्भाव के चलते राज्य की कृषि उपजमंडियों के संचालक मंडल का चुनाव पुन: छह महीने के लिए बढा दिया गया है. ऐसा निर्णय राज्य शासन द्बारा लिया गया है. जिसमें अब 306 कृषि उपज मंडियों में से 277 मंडियों का कारभार वर्तमान संचालकों के पास ही रहेगा और वे 23 अक्तूबर 2021 तक कार्यरत होंगे.
राज्य की कृषि उपज मंडियों के संचालक मंडल के चुनाव समय पर हुए है वह सर्वोच्च न्यायालय द्बारा चुनाव लेने के आदेश दिए गए है ऐसी मंडियों का छोडकर अन्य कृषि उपज मंडियों के चुनाव बढा दिए गए है. कृषि उपजमंडियों के चुनाव के लिए ग्रामपंचायत सदस्य व कृषि पतसंस्था , बहुद्देशीय सरकारी संस्थाओं से चुनकर आए सदस्य मतदाता है. ऐसी कृषि पतसंस्था व बहुद्देशीय संस्थाओं के चुनाव 31 अगस्त 2021 तक बढा दिए गए है.