
* बोले : बारिश के दौरान चुनाव कराने को लेकर हो सकती है दिक्कतें
मुंबई/दि.9– दो दिन पूर्व राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य की नगरपालिकाओं के चुनाव करवाने को लेकर घोषणा की. लेकिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि, इस चुनाव को आगे ढकेले जाने के बारे में राज्य निर्वाचन आयोग से चर्चा की जायेगी, क्योंकि इस समय बारिश का मौसम है और इस दौरान चुनाव करवाने में काफी दिक्कतें पेश आ सकती है.
इसके साथ ही सीएम एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा कि, इस समय ओबीसी आरक्षण का मामला भी सुप्रीम कोर्ट के समक्ष विचाराधीन है. जिस पर निर्णय आना बाकी है और हम सभी यह भी चाहते है कि, ओबीसी आरक्षण पर निर्णय होने के बाद ही चुनाव करवाये जाय, तब तक महाराष्ट्र को बाढ व बारिश की स्थिति से छूटकारा भी मिल चुका रहेगा, तब चिंतामुक्त वातावरण में चुनाव करवाये जा सकेंगे.