
सांगली/दि.19– बिजली से चलने वाली बसों से प्रदूषण घटेगा, ऐसा पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा. वे मनपा क्षेत्र मिरज में केंद्र शासन पुरस्कृत पी. एम. ई. बस सेवा योजनांतर्गत इलेक्ट्रीक बसेस परिचलन करने के लिए ई-बस सेवा डिपो के निर्माणकार्य व विद्युतीकरण काम के भूमिपूजन व कोनशिला अनावरण के अवसर पर बोल रहे थे. उनके हस्ते कोनशिला अनावरण व भूमिपूजन किया गया.
केंद्र शासन पुरस्कृत प्रधानमंत्री विद्युत बस सेवा योजनांतर्गत सांगली महापालिका को बिजली से चलने वाली 50 बस मंजूर की गई है. जिसमें मिरज में चार्जिंग सेंटर का निर्माण किया जा रहा है. जिसका भूमिपूजन व अनावरण पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल के हस्ते किया गया. इस समय विधायक इद्रीस नायकवडी, विधायक सुरेश खाडे, जिलाधिकारी अशोक काकडे, मनपा आयुक्त शुभम गुप्ता, पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे उपस्थित थे.