नागपुर/दि.10– कोरोना से बचने के लिए कपड़ा, एन-95 और सर्जिकल में से कौन सा मास्क सुरक्षित है, ऐसी चर्चा फिलहाल जारी है. रुमाल बांधने वालों पर जुर्माना भी प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. इस पार्श्वभूमि पर बढ़ते प्रदूषण से रक्षा करने वाले अत्याधुनिक मास्क ऑनलाइन बाजार में उपलब्ध है. दिल्ली सरीखा प्रदूषण अधिक रहने वाले शहरों में ऐसे मास्क को पसंद किए जाने का चित्र है.
कार्बन फिल्टर मास्क, स्मार्ट इलेक्ट्रिक एअर प्युरिफायर फेस मास्क एवं इलेक्ट्रिक डस्ट फेस मास्क आदि कुछ ही मास्क का समावेश है. कार्बन फिल्टर मास्क यह एक इलेक्ट्रिक प्युरिफायर फेस मास्क है. इसमें रिचार्जेबल बैटरी के साथ फॅन बिठाया होता है. एचईपीए (हाय एफिशिअन्सी पर्टिक्युलेट एअर) फिल्टर के दो लेअर्स होते हैं. इसके द्वारा हवा शुद्धीकरण का काम किया जाता है. यह मास्क अधिक समय तक मुंह पर लगाकर रखा जा सकता है. इस मास्क की कीमत 1 हजार से 1500 के आसपास है. इलेक्ट्रिक डस्ट फेस मास्क यह एखाद गॅजेट समान दिखाई देता है. मास्क पर प्लास्टिक का कवर बिठाया गया है. हवा का बेक्टीरिया सांस लेते समय शरीर में न जा सके, इसके लिए इस मास्क में विशिष्ट लेअर तैयार किया गया है. इस मास्क की कीमत 2 हजार से 3 हजार के आसपास है. स्मार्ट इलेक्ट्रिक एअर प्युरिफायर फेस मास्क यह कुल चार लेअर का है. विषाणु, रासायनिक पदार्थ, हवा का धुल कण एवं प्रदूषित हवा से बचने की क्षमता इस मास्क में है. उसे इस्तेमाल करने के लिए लगातार दो से तीन घंटे चार्ज करना पड़ता है. इस मास्क की कीमत दो हजार से चार हजार दरमियान है. इस प्रकार का अधिक अत्याधुनिक मास्क की कीमत कीबन 10 हजार के आसपास है.
…. तो खर्च बढ़ेगा
भारत में प्रदूषण के कारण होने वाली बीमारियां दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. प्रदूषण के स्तर पर नियंत्रण न रखने पर इस प्रकार के महंगे मास्क सभी को खरीदने पड़ेंगे. इस कारण सामान्यों का खर्च बढ़कर इसका फटका बैठ सकता है, ऐसा कहा जा रहा है.