महाराष्ट्र

अनुदान से अदा होगा ग्राम पंचायतों के बिजली-पानी का बिल

मुंबई/दि. 24 – राज्य की ग्राम पंचायतों के स्ट्रीट लाईट और जलापूर्ति योजना के बिल पंद्रहवे वित्त आयोग से मिलने वाले अनुदान से अदा किए जाएंगे. राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ ने बुधवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के चलते ग्रामीण इलाकों में भी लोग परेशानी में हैं. कई जगहों पर स्ट्रीट लाईट और जलापूर्ति योजना के बिल न भरे जाने से विकट स्थिति पैदा हो गई है. इसलिए पंद्रहवे वित्त आयोग से इनके बिल जमा भरने को मंजूरी दी गई है. मंत्री ने बताया कि पंद्रहवें वित्त आयोग से मिले अनुदान से सबसे ज्यादा 80 फीसदी रकम ग्राम पंचायतों को मिलेगी. इससे गांवों का विकास हो सकेगा.

Related Articles

Back to top button