
मुंबई/11 मार्च – प्रदेश में बिजली बिल बकायेदार महावितरण के उपभोक्ताओं को राज्य सरकार ने झटका दिया है. कनेक्शन काटने पर लगाई गई रोक को हटा लिया है. इससे प्रदेश में बिजली बिल भरने वाले ग्राहकों का कनेक्शन काटना शुरु हो जायेगा. विधान परिषद में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री नितीन राऊत ने बिजली कनेक्शन काटने के लिये 2 मार्च 2021 को लगाई गई रोक को हटाने की घोषणा की.
ऊर्जा मंत्री राऊत ने कहा कि कोरोना के कारण महावितरण की आर्थिक स्थिति विकट हो गई है. इसलिए बकयेदार बिजली बिल भरें. जिससे महावितरण बिना रुकावट के सेवा दे सके. उन्होंने कहा कि कृषि पंपों के बकाया बिल की वसूली के लिये सरकार ने कृषि पंप बिजली कनेक्शन नीति घोषित की है. इसके अनुसार किसानों को कृषि पंपों के बकाया बिल में विभिन्न प्रकार की सहूलियतें दी जा रही है. इस नीति लाभ फरवरी 2021 तक 5.16 लाख ग्राहकों ने लिया है.