राज्य के मंत्रियों व विधायकों की ओर करोडों का विद्युत बिल बकाया
महावितरण जूझ रहा लोडशेडिंग व आर्थिक खस्ताहाल से
* सत्ता पक्ष व विपक्ष के नेताओं का मानों कोई लेना-देना ही नहीं
मुंबई/दि.7– इस समय समूचा राज्य लोडशेडिंग की समस्या से जूझ रहा है, क्योंकि कोयले की कमी की वजह से बिजली का उत्पादन बेहद कम हो रहा है. वहीं दूसरी ओर विद्युत उपभोक्ताओं की ओर विद्युत बिलों का बकाया काफी अधिक रहने के चलते महावितरण इस समय आर्थिक तंगी से भी जूझ रहा है और बकायादार विद्युत उपभोक्ताओं से युध्द स्तर पर बकाया विद्युत बिलों की वसूली की जा रही है. लेकिन इसी दौरान एक सनसनीखेज जानकारी सामने आयी है, जिसके मुताबिक राज्य के मंत्रियों, विधायकों व सांसदों की ओर कई-कई लाख रूपये के विद्युत बिल बकाया है. विशेष उल्लेखनीय है कि, इस संदर्भ में जारी की गई सूची में पहले राज्य के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजीत पवार का भी नाम शामिल था, लेकिन दो घंटे के भीतर ही उर्जा विभाग द्वारा एक नई सूची जारी की गई. जिसमें से अजीत पवार का नाम हटा दिया गया. इस नई सूची के मुताबिक 30 अप्रैल 2022 तक राज्य में अति महत्वपूर्ण माने जानेवाले मंत्रियों, विधायकों व सांसदों ऐसे कुल 372 वीआयपी ग्राहकों की ओर 1 करोड 27 लाख रूपये के विद्युत बिल बकाया है.
ऐसे में इस बात को लेकर हैरत जताई जा रही है कि, महज हजार-पांच सौ रूपयों के बकाया विद्युत बिलोें के लिए अपनी आर्थिक बदहाली की दुहाई देनेवाले महावितरण द्वारा इन वीआयपी बकायेदारों के भारी-भरकम विद्युत बिलोें की वसूली हेतु कोई कडे कदम क्यों नहीं उठाये जा रहे. साथ ही सभी की निगाहें इस ओर भी लगी हुई है कि, लाखों रूपयों के विद्युत बिल बकाया रखनेवाले लोगों की सूची सामने आनने के बाद अब महावितरण द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है और सूची में शामिल नामों में से किन-किन लोगों के विद्युत कनेक्शन काटे जाते है.
* किसकी ओर कितने रूपये का बिल है बकाया
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे – 4 लाख रूपये
राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात – 10 हजार रूपये
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले – 2 लाख 63 हजार रूपये
राज्यमंत्री विश्वजीत कदम – 20 हजार रूपये
सांसद संभाजी राजे भोसले – 1 लाख 25 हजार 934 रूपये
पूर्व मंत्री सुभाष देशमुख – 60 हजार रूपये
भाजपा विधायक जयकुमार गोरे – 7 लाख रूपये
पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख – 2 लाख 25 हजार रूपये
केंद्रीय मंत्री रावसाहब दानवे – 70 हजार रूपये
विधायक समाधान आवताडे – 20 हजार रूपये
विधायक राजेंद्र राउत – 3 लाख 53 हजार रूपये
विधायक बबन शिंदे व संजय शिंदे – 7 लाख 86 हजार रूपये
सांसद रणजीतसिंह निंबालकर – 3 लाख रूपये
विधायक संग्राम थोपटे – 1 लाख रूपये
पूर्व सांसद प्रताप जाधव – डेढ लाख रूपये
सेना विधायक सुहास कांदे – 50 हजार रूपये
विधायक रवि राणा – 40 हजार रूपये
विधायक वैभव नाईक – 2 लाख 80 हजार रूपये
पूर्व मंत्री विजयकुमार गावित – 42 हजार रूपये
पूर्व विधायक शिरीष चौधरी – 70 हजार रूपये
मंत्री संदीपान भुमरे – 1 लाख 50 हजार रूपये
सांसद रजनी पाटील – 3 लाख रूपये
विधायक प्रकाश सोलंके – 80 हजार रूपये
विधायक संदीप क्षीरसागर – 2 लाख 30 हजार रूपये
राज्यमंत्री संजय बनसोडे – 50 हजार रूपये
विधायक आशिष जयस्वाल – 3 लाख 36 हजार रूपये
विधायक महेश शिंदे – 70 हजार रूपये
पूर्व मंत्री सुरेश खाडे – 1 लाख 32 हजार रूपये
सुमन सदाशिव खोत – 1 लाख 32 हजाार 435 रूपये