महाराष्ट्र

राज्य में बारिश के कारण बिजली की मांग हुई कम

21 हजार मेगावैट तक आई गिरावट

नागपुर/दि.13-राज्य में पिछले सप्ताह तक बिजली की मांग 23 हजार मेगावैट थी, किंतु कुछ क्षेत्र में बारिश का जोर बढने से यह मांग शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे तक 21 हजार मेगावैट तक आई. जून के पहले सप्ताह में बिजली की मांग 29 से 30 हजार मेगावैट थी. इसके बाद कुछ क्षेत्र में बारिश होने से यह मांग 10 जून को 23 हजार मेगावैट तक उतरी. विगत सप्ताह तक बिजली की 23 हजार मेगावैट तक मांग थी, परंतु अब राज्य के और कुछ क्षेत्र में बारिश का जोर बढने से मांग घटी है. शुक्रवार को महावितरण के पास 18 हजार 95 मेगावैट और मुंबई के लिए 3 हजार 154 मेगावैट मांग दर्ज की गई. मांग की तुलना में विविध शासकीय व निजी प्रकल्प से राज्य को 14 हजार 348 मेगाबैट बिजली मिल रही थी. बिजली की मांग में भारी गिरावट आने से महानिर्मिती सहित निजी कंपनियों को कुछ बिजली निर्मिती यूनिट को बंद रखना पडा.
* बिजली की उपलब्धता
राज्य को 12 जुलाई की दोपहर 2.30 बजे तक सर्वाधिक 5 हजार 75 मेगावैट बिजली महानिर्मिती द्वारा मिल रही थी. इसमें से 4 हजार 769 मेगावैट औष्णिक प्रकल्प से, 255 मेगावैट सौर उर्जा से मिली. निजी प्रकल्पों में से अदानी की ओर से 1 हजार 808, जिंदल से 738 मेगावैट, आयडियल से 172 मेगावैट, रतन इंडिया से 1 हजार 37 मेगावैट, और एसडब्ल्यूपीएल से 454 मेगावैट बिजली राज्य को मिल रही थी. केंद्र के हिस्से में से भी राज्य को 6 हजार 383 मेगावैट बिजली मिल रही थी.

Related Articles

Back to top button