शहर के कई क्षेत्रों में विद्युत डीपी पडी है खुली
बिजली का करंट लगकर गई बंदर की जान, महावितरण प्रशासन की अनदेखी

अमरावती /दि.2– विद्युत आपूर्ति करते समय महावितरण द्वारा नागरिकों की जान को लेकर सावधानी व सतर्कता बरती जानी चाहिए, परंतु शहर में कई स्थानों पर विद्युत डीपी खुली पडी है. जिनकी ओर महावितरण द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता. ऐसी ही एक खुली पडी डीपी की बजह से कांग्रेस नगर रोड पर एक बंदर की करंट लगकर मौत हो जाने की घटना घटित हुई. जिसके चलते महावितरण की गंभीरता पर सवालियां निशान लगाए जा रहे है.
शहर में विद्युत प्रवाह के लिए ट्रांसफार्मर के निचे डीपी लगाई गई है. जिसके जरिए उच्च दाब वाले विद्युत प्रवाह का संचार होता है. परंतु कई स्थानों पर डीपी के अगले हिस्से में ढक्कन नहीं लगाया जाता और कई डीपी के दरवाजे खुले पडे रहते है. अक्सर ही ऐसी कई डीपी के आसपास परिसर में रहनेवाले छोटे बच्चे खेलते रहते है. ऐसे में कभी भी कोई हादसा घटित होने की संभावना बनी रहती है. कई स्थानों पर डीपी के आसपास बडे पैमाने पर कचरा जमा होता है और कुछ लोग डीपी के आसपास ही लघुशंका निपटाते है. ऐसे में विद्युत प्रवाह के लिए स्थापित की जानेवाली डीपी की देखभाल को दुरुस्ती करते हुए इसे सुरक्षित बनाने हेतु महावितरण कंपनी द्वारा पहल की जानी चाहिए.
* बिल वसूली की तरह सुरक्षा पर भी दिया जाए ध्यान
विद्युत बिल बकाया रखनेवाले ग्राहकों पर कार्रवाई करते हुए महावितरण द्वारा ऐन गर्मी वाले दिनों में उनकी विद्युत आपूर्ति खंडित करने का अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में जिस तरह से महावितरण द्वारा विद्युत बिलों की वसूली हेतु गंभीरता व सक्रियता दिखाई जा रही है, उसी तरह सर्वसामान्य नागरिकों की सुरक्षा पर ध्यान देते हुए खुली डीपी को भी बंद किया जाए, ऐसी मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है.
* कई क्षेत्रों में लटकते रहते है बिजली के तार
शहर के प्रमुख व्यापारी क्षेत्रों सहित कई रिहायशी इलाको में बिजली के तार भी निचे की ओर लटकते दिखाई देते है. साथ ही कुछ क्षेत्रों में विद्युत तारों पर पेडों की टहनियां भी झुलती दिखाई देती है. जिनकी वजह से कभी भी कोई हादसा घटित होने की पूरी संभावना है.
* तीन माह पूर्व ही खुली रहनेवाली डीपी को बंद करने का आदेश जारी किया गया. जिसके अनुसार काम भी चल रहा है. परंतु डीपी के ढक्कन चोरी जाने की घटनाएं भी लगातार बढ रही है. नए ढक्कन लगाते ही वे अगले दिन चोरी चले जाते है. जिसके चलते अब फायबर के ढक्कन लगाने के बारे में चर्चा की गई है और जल्द ही खुली डीपी को बंद किया जाएगा.
– संजय सराटे
कार्यकारी अभियंता, अमरावती.