अन्य राज्याेंं की तुलना में महाराष्ट्र की बिजली सार्वधिक महंगी
दीपावली पर्व पर रोशनाई करना पडेगा महंगा
* बिजली ग्राहक संगठन द्बारा बिजली दर कम करने की मांग
यवतमाल/दि.29-इस साल दीपावली पर राज्य में रोशनाई करना महंगा पडेगा. क्योंकि अन्य राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र की बिजली की दर ज्यादा हैं. दीपावली पर्व को प्रकाश पर्व भी कहा जाता है. जिसमें आकाश दीप, छोटे बिजली दीपों की झॉलर आदि से घर को रोशन किया जाता है. इस साल यह रोशनाई पडेगी महंगी.
बिजली के घरेलू ग्राहकों को 100 यूनिट तक और दुकानदारों को 300 यूनिट तक बिजली के इस्तेमाल सहूलियत दी गई है. दीपावली में बिजली इस्तेमाल ज्यादा होने से बिजली बिल मर्यादा से ज्यादा आयेगा और भारी भरकम बिल का भुगतान ग्राहकों को करना पडेगा. जिसमें दिपावली पर बिजली की रोशनाई सोच समझकर करें. वरना दीपावली में दिवाला निकल जायेगा. दूसरी ओर महाराष्ट्र बिजली ग्राहक संगठन ने इस संदर्भ में अपेक्षानामा घोषित कर बिजली की दर कम किए जाने की मांग चुनाव में खडे उम्मीदवारों से की हैं.
* पर्याप्त रूप से बिजली उपलब्ध रहने के बाद भी ज्यादा दर
महाराष्ट्र बिजली ग्राहक संगठन ने कहा कि इस साल राज्य में 39 हजार दल यूनिट यानी कम से कम साढे 5 हजार मेगावाट बिजली सरप्लस हैं. लेकिन बिजली निर्मिति क्षमता के स्थिर आकार के तौर पर हर ग्राहक को प्रति यूनिट 50 पैसे ज्यादा देने पडते हैं. स्थानीय कारणों से रोजाना कहीं पर एक घंटा तो कहीं पर दो घंटे बिजली आपूर्ति खंडित हो रही है. जिससे एक ओर कंपनी की वार्षिक आय 5 हजार करोड से कम हो रही है तो दूसरी ओर ग्राहकों को ज्यादा पैसे लेने पड रहे है. यह नुकसान टालने के लिए बुनियादी सुधार करते हुए अखंडित बिजली आपूर्ति करें. ऐसी मांग महाराष्ट्र राज्य बिजली ग्राहक संगठन अध्यक्ष प्रताप होगाडे ने की है.