महाराष्ट्र

बिजली के दाम प्रति यूनिट दो रूपए घटे

नागपुर/दि.20– राज्य में मुख्यमंत्री सौर कृषि बिजली आपूर्ति योजना कार्यान्वित होने पर डेढ से 2 रूपए क्रॉस सबसिडी का भार कम होगा. जिसकी वजह से राज्य के व्यवसायिक, औद्योगिक तथा ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करनेवाले बिजली ग्राहकों के दाम प्रति यूनिट 2 रूपए कम कर दिए गये है, ऐसी जानकारी महावितरण अध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक लोकेश चंद्र ने दी. वे महावितरण कार्यालय में एक बैठक के दौरान आए थे. तब उन्होंने उपस्थित पत्रकारों से संवाद साधते हुए कहा.
लोकेश चंद्र ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री सौर कृषि बिजली आपूर्ति के 9 हजार 200 मेगावॉट प्रकल्प पर काम शुरू है. छत्रपति संभाजीनगर स्थित पहला प्रकल्प कार्यान्वित हो चुका है. आगामी महिने भर में राज्य में 50 मेगावॉट, दिसंबर तक 500 मेगावॉट, मार्च 2025 तक 3 हजार मेगावॉट तथा सितंबर 2025 तक सभी 9 हजार 200 मेगावॉट प्रकल्प कार्यान्वित होने की संभावना है.

 

Back to top button