अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

बिजली नियामक आयोग ने लागू की नई दरें

चुनाव के पहले ही दरवृद्धि का झटका

* शहरी इलाकों में 10 रुपए अतिरिक्त फिक्स्ड चार्ज
नागपुर/दि.2-बिजली नियामक आयोग के मार्च 2023 के आदेश अनुसार नई दरें लागू की गई है. उल्लेखनिय है कि, अब नियामक आयोग पांच वर्ष के लिए वार्षिक दरें तय करता है. फिलहाल 2020से 2025 के लिए दरें तय हैं. इसके तहत 1 अप्रैल को वर्ष 2024-25 के लिए तय दर लागू की दी गई. इसके तहत सिंगल फेज कनेक्शन के फिक्स्ड चार्ज को 116 रुपए से बढाकर 128 रुपए कर दिया गया.
थ्री फेज कनेक्शन पर अब 384 रु. से स्थान पर 425 रु. का फिक्स्ड चार्ज लगेगा. इसके अलावा 25 पैसे प्रति यूनिट का ईंधन समायोजन शुल्क भी जोडा गया जो आयोग के पिछले आदेश में रद्द कर दिया गया था. इससे ग्राहकों को मिलने वाले बिजली के बिल में भारी वृद्धि दर्ज होगी. अब 100 यूनिट तक का उपयोग करने वाले को 674 रुपए की जगह 741 रुपए देने होंगे. यानी 9.94 फीसदी की वृद्धि हुई है
लोकसभा चुनाव से पहले ही महाराष्ट्र में बिजली की दरें बढ गई है. 1 अप्रैल से नई दरें लागू हो चुकी है. महावितरण का दावा है कि, दरों में करीब 5 फीसदी ही बढोतरी हुई है. बहरहाल जानकार फिक्स्ड चार्ज में हुई बढोतरी एवं ईंधन समायोजन शुल्क लागू करने का हवाला देते हुए स्पष्ट कर रहे है कि, वृद्धि श्रेणीवार 9.86 फीसदी से लेकर 10.42 फीसदी तक हुई है.
* 10 रुपए अतिरिक्त फिक्स्ड चार्ज
महावितरण के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में बिजली बिल अब अलग- अलग रहेंगे. अब शहरी डिवीजन के क्षेत्र में रहने वाले बिजली ग्राहकों को हर महीने 10 रुपए का अतिरिक्त फिक्स्ड चार्ज देना होगा. इसके अलावा 10 केडब्ल्यू भार से अधिक भार लेने वालों को प्रति एक केडब्ल्यू भार 200 रुपए अतिरिक्त देना होगा.
* किसानों का बिजली खर्च बढा
कृषि पंप कनेक्शन की बात करें तो बिजली की दर 3 रुपए प्रति यूनिट से बढ़ा कर 3.39 कर दिया गया है. इसके साथ ही फिक्स चार्ज को 47 रुपए प्रति एच.पी. से 52 रुपए प्रति एच.पी. किया गया है. ऐसे में किसानों का बिजली खर्च भी स्वाभाविक रूप से बढ़ गया है.
* ग्राहकों को राहत पहुंचाने की जरूरत
यह वृद्धि पहले से ही थी. अबाधित बिजली आपूर्ति के वि यह जरूरी भी है. लेकिन ग्राहकों ने मार से बचने के लिए सौर ऊर्जा क रुख करना चाहिए. महावितरण ने गैर-पारंपरिक ऊर्जा को बढ़ावा देग्राहकों को राहत पहुंचानी चाहिए, ऐसी प्रतिक्रिया ऊर्जा विशेषज्ञ महेंद्र जिचकार ने व्यक्त की.
* इस प्रकार आएगा बिल
श्रेणी
07 यूनिट
70 यूनिट
100 यूनिट
200 यूनिट
300 यूनिट
500 यूनिट
1000 यूनिट
* मार्च तक
116 रुपए
506 रुपए
674 रुपए
1755 रुपए
2836 रुपए
5792 रुपए
14162 रुपए
* वर्तमान में
128 रुपए
557 रुपए
741 रुपए
1932 रुपए
3123 रुपए
6387 रुपए
15617 रुपए

Related Articles

Back to top button