महाराष्ट्र

ऑनलाईन क्लासेस व परीक्षाओं के लिए विद्युत आपूर्ति रहेगी सुचारू

मुंबई/दि.३ – इस समय समूचे राज्य में शालाओं व महाविद्यालयों की कक्षाएं व परीक्षाएं ऑनलाईन तरीके से चल रही है. साथ ही आयटी सहित अन्य कई क्षेत्रों में वर्क फ्रॉम होम चल रहा है. जिसके चलते किसी भी हालत में विद्युत आपूर्ति खंडित न हो, इस हेतु आवश्यक उपाय योजना करने का निर्देश महावितरण के अध्यक्ष तथा व्यवस्थापकीय संचालक असीमकुमार गुप्ता ने दिया है. इस संदर्भ में महावितरण के नाम जारी पत्र में कहा गया है कि, कोई भी तकनीकी दिक्कत पेश आने पर पर्यायी व्यवस्था के जरिये तुरंत ही विद्युत आपूर्ति की जाये और बेहद जरूरी काम रहे बिना पूर्व नियोजीत देखभाल व दुरूस्ती के लिए भी विद्युत आपूर्ति को बंद न रखा जाये, लेकिन यदि ऐसी जरूरत पडती है तो संबंधित परिसर के नागरिकोें को एसएमएस के जरिये इसकी पूर्व सूचना दी जाये.

Back to top button