रिमोट कंट्रोल किट लगाकर 1.25 लाख रुपए की बिजली चोरी
कैफे के मालिक का अफलातून कारनामा

* महावितरण के उडनदस्ते ने किया पर्दाफाश, मामला दर्ज
अमरावती/दि.24– मकान, दुकान और कंपनियों में बिजली मीटरों से जानबूझकर छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करने के कई मामले पहले भी उजागर हो चुके है. अब कैफे मालिकों ने बिजली चोरी करने के लिए बहुत ही उच्च तकनीक वाला तरीका अपनाया. मालिकों ने बिजली मीटर में रिमोट कंट्रोल किट लगा दी और 1 लाख 25 हजार रुपए की बिजली चोरी कर ली. जैसे ही महावितरण के उड़नदस्ते को इस घटना का पता चला, उन्होंने बडनेरा पुलिस स्टेशन में दो आरोपियों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया. आरोपियों में मोहम्मद इब्राहिम मोहम्मद अन्वर (28), अब्दुल नदीम अब्दुल हमीद (52) दोनों गौस नगर निवासियों का समावेश है. महावितरण के पॉवर हाऊस उपकेंद्र के उड़नदस्ते प्रमुख कार्यकारी अभियंता सुरेंद्र बाळकृष्ण बागड़े की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई.
जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी मोहम्मद इब्राहिम और अब्दुल नदीम का जिला स्टेडियम के सामने इक्कास कैफ नामक एक प्रतिष्ठान है, जो प्रडिगे नगर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है. चूंकि इक्कास कैफे में व्यावसायिक बिजली मीटर लगा था, इसलिए दोनों आरोपियों ने बिजली चोरी करने के लिए मीटर में रिमोट कंट्रोल किट लगा दी थी. दोनों आरोपी रिमोट से मीटर बंद व चालू कर रहे थे. इस प्रकार दोनों आरोपियों ने 20 मार्च से 22 अप्रैल 2025 के दौरान 5 हजार 516 यूनिट के हिसाब से 1 लाख 25 हजार 218 रुपए की बिजली चोरी की. कैफे में एसी, फ्रिज, ओवन सहित अनेक उपकरण होने के बावजूद बिजली का बिल कम आने से संदेह के आधार पर महावितरण के उड़न दस्ते ने कैफे का मीटर चैक किया तो रिमोट कंट्रोल किट का मामला सामने आया. इसके अनुसार उड़न दस्ते ने महावितरण के नोडल पुलिस थाने बडनेरा पुलिस थाने में दोनों आरोपियों मो. इब्राहिम और अब्दुल नदीम के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है.