कोरोनामहाराष्ट्र

४५ हजार डॉक्टरों का राज्य सरकार के खिलाफ एल्गार

खुद को १४ दिनों के लिए करेंगे सेल्फ कोरोंटाईन

पुणे हिंस/दि.९कोरोना संक्रमण काल शुरू होने के बाद से ही महाराष्ट्र सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग सहित सभी जिलों के प्रशासकीय अधिकारियों द्वारा आयएमए (IMA) से संलग्नित सभी निजी डॉक्टरों पर लगातार अन्याय किया जा रहा है. इस आशय का आरोप लगाते हुए राज्य के ४५ हजार डॉक्टरों ने राज्य सरकार के खिलाफ एल्गार छेडते हुए खुद को १४ दिनों के लिए सेल्फ कोरोंटाईन (Quarantine) करने की घोषणा की है. इसके साथ ही आयएमए की सभी शाखाओं के सदस्य डॉक्टर गुरूवार १० सितंबर को अपनी-अपनी शाखाओं के सामने अथवा अपने शहरों के किसी प्रमुख स्थल पर प्रात: ११ बजे एकजूट होते हुए अपने मेडिकल काउंसिल रजिस्ट्रेशन के प्रतिकृति की होली जलायेंगे.
आयएमए का कहना है कि, राज्य सरकार ने अस्पतालों की दरें मनमाने ढंग से तय की जै. जिसके खिलाफ १० सितंबर से एक सप्ताह तक आयएमए की सभी शाखाएं अपने विभाग के प्रशासकीय अधिकारियों के कार्यालयों के सामने शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करते हुए उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे. साथ ही मुंबई के आजाद मैदान से डॉक्टरों की महारैली आयोजीत कर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button