अमरावतीमहाराष्ट्र

जिप उर्दू शाला में मुख्याध्यापक एजाज अहमद को दी भावभीनी विदाई

तबादला होने पर विदाई समारोह का आयोजन

मोर्शी/दि.2-जि.प.उच्च प्राथमिक उर्दू शाला, पिंपलखुटा (मोठा) में 29 अप्रैल को एक ऐसा दिन देखा गया, जिसने हर दिल को छू लिया. जहां एक ओर 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों को अलविदा कहने के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया, वहीं दूसरी ओर स्कूल के मुख्याध्यापक एजाज अहमद के तबादले की सूचना ने पूरे माहौल को गमगीन बना दिया. कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत-ए-कुरान और नात-ए-पाक से हुई, जिससे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ. इसके बाद मुख्याध्यापक एजाज अहमद को गुलदस्ते, शॉल, श्रीफल और तोहफे पेश किए गए.
* शिक्षकों की ओर से दिल से निकली बातें
स्कूल के काबील शिक्षक मोहतरम मुजाहिद ने कहा, एजाज सर ने हमें सिर्फ शिक्षण नहीं, नेतृत्व भी सिखाया. आपने साबित किया कि एक मुख्याध्यापक सिर्फ पद नहीं, जिम्मेदारी का नाम है. उनकी दूरदर्शिता और ईमानदारी ने इस स्कूल को उत्कृष्टता की राह पर ला खड़ा किया. कलीम सर ने कहा, मुख्याध्यापक एजाज सर के नेतृत्व में इस विद्यालय ने ‘सन्मान प्रेरणा’ जैसा प्रतिष्ठित पुरस्कार पाया. वे हमारे सच्चे मार्गदर्शक थे. उनकी की इंसानियत और सेवा भावना आज के दौर में दुर्लभ है.
* विद्यार्थियों के अश्क और दुआएँ
विदाई ले रहे विद्यार्थियों ने भी भावभीने शब्दों में अपने अनुभव साझा किए. कई छात्राओं की आँखें नम थीं. एक छात्रा ने कहा, सर ने हमें सिर्फ पढ़ाया नहीं, जिंदगी जीने का सलीका सिखाया. आज हम विदा हो रहे हैं, लेकिन उनकी सीख जिन्दगी भर हमारे साथ रहेगी.
* ग्रामस्थों का भावनात्मक सहभाग
गाँव के गणमान्य नागरिकों, पालकों और ग्रामस्थों ने भी सर की सेवा को सलाम किया. बुजुर्गाें बुज़ुर्गों ने कहा, हमने एजाज सर को कभी सिर्फ शिक्षक नहीं, बल्कि अपने परिवार का हिस्सा माना. वो हर सामाजिक कार्य में अग्रेसर रहते थे. तो किसी ने कहा, वो जब भी बोलते थे, लगता था जैसे कोई अपनेपन से समझा रहा हो.
* कार्यक्रम का भावुक समापन
कार्यक्रम का समापन एक शेर के साथ हुआ जिसने हर आंख को नम कर दिया. अंत में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर मुख्याध्यापक एजाज सर को दुआओं और शुभकामनाओं के साथ विदा किया. इस अवसर पर मुख्याध्यापक एजाज ने अपने भाषण में कहा, मैंने यहां सिर्फ शिक्षक नहीं, एक परिवार पाया. ये यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी.

Back to top button