कांग्रेस में वापसी घर लौटने जैसा भावुक पल
कांग्रेस में प्रवेश करते समय डॉ. सुनील देशमुख का कथन
-
प्रदेश कार्यालय में किया अधिकृत तौर पर पार्टी प्रवेश
-
प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने पहनाया कांग्रेसी दुपट्टा
-
राज्यभर से आये कांग्रेसी नेताओं ने किया स्वागत
मुंबई/दि.19 – वर्ष 2009 के चुनाव में मेरे लिये कांग्रेस में हालात अचानक ही बदल गये थे. लेकिन इसके बावजूद मैने तुरंत किसी अन्य पार्टी में प्रवेश नहीं किया, बल्कि अगले पांच वर्ष तक कांग्रेस में लौटने का प्रयास किया. किंतु कुछ लोगों द्वारा इसमें अडंगे डाले जा रहे थे. 2009 में पार्टी द्वारा टिकट काटे जाने के बाद मैने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडा और केवल ढाई हजार वोट से हार का सामना किया. इसके बाद 2014 में दुबारा टिकट हासिल करने का प्रयास किया. किंतु पार्टी ने मुझे खाली हाथ लौटा दिया. ऐसे में मजबूरन अपने राजनीतिक अस्तित्व को बचाये रखने हेतु मुझे भाजपा में प्रवेश करना पडा. लेकिन इसके बावजूद मैं भाजपा में कभी सहज नहीं रहा और कांग्रेस में ही लौटना चाहता था. इस बीच कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने मुझे लेकर सकारात्मकता दिखाई. जिसकी बदौलत आज मैं एक बार फिर कांग्रेस में लौट आया हूं. यह लंबे समय बाद अपने घर लौटने जैसा भावुक पल है. इस आशय का प्रतिपादन करीब 12 वर्ष बाद कांग्रेस में लौटनेवाले पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख द्वारा किया गया.
बता देें कि, विगत एक वर्ष से डॉ. सुनील देशमुख के भाजपा छोडकर कांग्रेस में जाने की खबरें चल रही थी और दो दिन पूर्व खुद डॉ. देशमुख ने इस खबर की पुष्टि की थी. जिसके बाद शनिवार 19 जून को मुंबई स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय तिलक भवन में आयोजीत कार्यक्रम में डॉ. सुनील देशमुख ने अधिकृत तौर पर कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कर लिया. इस समय कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कांग्रेसी दुपट्टा पहनाकर व पुष्पगुच्छ देते हुए कभी कट्टर कांग्रेसी रहे डॉ. सुनील देशमुख का एक बार फिर कांग्रेस में स्वागत किया. इस समय कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात, राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा अमरावती की जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, पुर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण व पृथ्वीराज चव्हाण, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशीलकुमार शिंदे, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी एच. के. पाटील, अविनाश पांडे आदि मंचासीन थे. जिन्होंने डॉ. सुनील देशमुख कांग्रेस में आने पर भावपूर्ण स्वागत किया.
ज्ञात रहे कि, हाल ही में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय तिलक भवन का नूतनीकरण किया गया है और नई साज-सज्जा के साथ इस कार्यालय का उद्घाटन पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में किया गया. इस हेतु आयोजीत कार्यक्रम में समूचे राज्य से चुनिंदा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तिलक भवन में उपस्थित थे. जिनकी मौजूदगी में डॉ. सुनील देशमुख ने घर वापसी करते हुए कांग्रेस में प्रवेश लिया..