जिद छोड़कर काम पर लौटे कर्मचारी-परिवहन मंत्री
हड़ताल करनेवाले एसटी कर्मचारियों के खिलाफ कडी कार्रवाई होगी
मुंबई/दि.२७-प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल परब ने हड़ताल जारी रखनेवाले एसटी के कर्मचारियों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई करने के संकेत दिए है. रविवार को रत्नागिरी में मंत्री तथा एसटी महामंडल के अध्यक्ष परब ने कहा कि हड़ताल में गये कर्मियों की बर्खास्त करने की कार्रवाई शुरू है. लेकिन आनेवाले दिनों में यह कार्रवाई और तेज होगी. क्योंकि एसटी प्रशासन की जनता के प्रति भी जिम्मेदारी है.
परब ने कहा कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने कर्मचारियों द्वारा अदालत की अवमानना करने संबंधी नोटिस एसटी के २५० डिपों में लगाने के निर्देश दिए है. अदालत के संकेत के अनुसार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. लेकिन कर्मचारियों से हमारी कोई दुश्मनी नहीं है. इसलिए हम लोग लगातार कर्मचारियों से काम पर लौटने के लिए अपील कर रहे है. परब ने कहा कि बर्खात कर्मचारियों के वेतन के नुकसान की भरपाई कोई नहीं करेगा. कर्मचारियों को एसटी महामंडल का राज्य सरकार में विलय की मांग की जिद छोड़कर काम पर लौट आना चाहिए. क्योंकि राज्य सरकार ने अदालत के आदेश पर एसटी के विलय की मांग पर अध्ययन करने के लिए समिति बना दी है.