* किसानों को करना पड रहा घंटो इंतजार
शिरजगांव कसबा/दि.27-शासन की ओर से कार्यालय समय निर्धारित होने के बावजूद भी राजस्व विभाग के कर्मचारियों का मनमानी काम चल रहा है वरिष्ठ अधिकारियों के अनदेखी और लापरवाही का नतीजा है कि शिरजगांव कसबा पटवारी कार्यालय में सुबह 12 बजे तक भी कर्मचारी नहीं पहुंच रहे हैं.जिसके कारण किसानों सहित नागरिकों घंटो इंतजार में बैठना पड़ रहा है. पिछले कई माह से इस प्रकार की समस्या बनी हुई है. हफ्ते में 5 दिन कार्यालयीन कामकाज के दिन तय होने के बावजूद भी इस तरह की स्थिति बनी हुई है. पीएम किसान योजना तथा कर्ज के कार्य संबंध मे किसान अपने कामों को लेकर पटवारी कार्यालय पहुंच रहे हैं. लेकिन कर्मचारीयों की लेट लतीफी किसानों के लिए सिरदर्द बन चुकी है. अपने खेती के काम छोड़कर किसानों को घंटो कर्मचारियों की राह ताकते बैठना मजबूरी बन चुकी है. आरोप है कि पटवारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचते, वहीं छुट्टी के समय से पहले ही यहां से निकल जाते हैं सरकारी कर्मचारियों की मनमानी से लोग परेशान हो रहे है. ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें समय पर ड्यूटी पहुंचने के निर्देश दिए जाएं इस तरह की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही.
* कर्मचारी करते है अप-डाउन
चांदुरबाजार तहसील के शिरजगांव कसबा स्थित एक मंडल अधिकारी सहित भाग 1, 2, 3, के लिए तीन पटवारी नियुक्त किए गए हैं. कर्मचारी रोजाना शहरों से कार्यालय के लिए कर्मचारी अप डाउन कर रहे हैं. जिसके कारण कार्यालयीन समय पर ड्यूटी नहीं पहुंच पा रहे. इसी का फायदा उठाकर रात के अंधेरे में अवैध तरीके से गौण खनिज की तस्करी जोरों पर चल रही है.साथ ही किसानों को अपना काम कराने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
तहसील के सभी मंडलों में मैं लगातार विजिट कर रहा हूं. ड्यूटी पर मौजूद नहीं रहने वाले कर्मचारियों को नोटिस दी जा रही है. शिरजगांव कसबा मंडल में भी जो गैरहाजिर कर्मचारी है उन पर जरूर एक्शन लिया जाएगा.
-राम शेलके, तहसीलदार,
चांदूरबाजार