शैक्षणिक ज्ञान से ही रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकते है
कामगार राज्यमंत्री बच्चू कडू (Bachchu Kadu) का आहवान
मुंबई/दि. 14 – शैक्षणिक ज्ञान से ही रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकते है. जिसके लिए शैक्षणिक ज्ञान का आत्मसात करना आवश्यक है. ऐसा आहवान कामगार राज्य मंत्री बच्चू कडू ने किया. राज्यमंत्री कडू मुंबई परल क्षेत्र के राष्ट्रीय मिल मजदूर संघ के महात्मा गांधी सभागृह में ग.द. आंबेकर स्मृति में आयोजित गुणगौरव समारोह में बोल रहे थे.
समारोह में प्रमुख अतिथि के रुप में पूर्व राज्यमंत्री सचिन अहिर, एनटीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार के.सी., वरिष्ठ व्यवस्थापक किशोर पवार उपस्थित थे. राज्यमंत्री कडू ने आगे कहा कि बेटा किसान का हो या फिर मिल मजदूर का प्रत्येक ने अपने जीवन में आध्ाुनिक तंत्रज्ञान आत्मसात करना ही चाहिए. उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि 10,12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के लिए सारा आकाश खुला है जिसमें वे उडान भरें. शासन विद्यार्थियों के साथ है. इस समय राज्यमंत्री कडू ने सभी गुणवंत विद्यार्थियों का अभिनंदन किया. इस अवसर पर सामाजिक व कामगार सूत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले एम.ए.गफ्फार औरंगाबाद, नासिक की मोनिका अधारे व संजय गोराडे तथा महेश सेवलीकर का सत्कार किया गया. इस समय सभी मिल मजदूर संघ के पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे.