महाराष्ट्र

तीन साल में प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा

राज्य के तीन लाख युवाओं को

  • आईसीएआई और कौशल्य विकास सोसायटी के बीच हुआ सामंजस्य करार

मुंबई/दि.8 – प्रदेश के तीन लाख युवाओं को अगले तीन साल में बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा समेत अन्य क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए महाराष्ट्र राज्य कौशल्य विकास सोसायटी और केंद्र सरकार के इन्स्टिटयूट ऑफ कॉस्ट अकांउंटंटस् ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के बीच सामंजस्य करार हुआ है.
मंगलवार को प्रदेश के कौशल्य विकास, रोजगार और उद्यमिता मंत्री नवाब मलिक की मौजूदगी में राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में यह करार किया गया. मलिक ने कहा कि स्नातक, स्नातक के अंतिम वर्ष में पढनेवाले और कक्षा 12 वीं के बाद पढाई अधूरी छोडनेवाले युवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. युवाओं को बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, बीमा, फाइनांशियल अकाउंटिंग, टैली द्वारा कम्प्यूटराइज अकाउंटिंग, ई-फाईलिंग आदि विषयों का तीन से पांच महिने तक का मुफ्त में प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह प्रशिक्षण लगभग 350 घंटों का होगा. सरकार युवाओं के खर्च का वहन करेगी. राज्य के सभी जिलों के महाविद्यालय और प्रशिक्षण संस्थाओं को चिन्हित करके प्रत्यक्ष और ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया जाएगा.
मलिक ने कहा कि कोरोना और अन्य आर्थिक संकट के कारण देश में बेरोजगारी की समस्या पैदा हो गई है. वित्तीय क्षेत्र में मानव संसाधन की अधिक आवश्यकता है. इन क्षेत्रों में युवाओं को प्रशिक्षण से कुशल मानव संसाधन उपलब्ध कराए जा सकेंगे.

Related Articles

Back to top button