महाराष्ट्र

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक करोना पॉजीटिव

जुहू एटीएस की संभाल रहे जिम्मेदारी

मुंबई/दि.२१- कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ते जा रहा है. पूरे देश सहित विश्वभर में कोरोना महामारी ने अपना कहर बरपाना जारी रखा है. संपूर्ण विश्व में कोरोना संक्रमितों का आंकडा ३ करोड तक पहुंच गया है. इसके अलावा 31,239,588 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके है. वहीं देश में भी रोजाना ९० हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे है. इस स्थिति में अब एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए है. दया नायक हाल की घड़ी में एटीएस के जुहू यूनिट के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक है. राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को धमकियां मिलने के बाद इस मामले की जांच एटीएस के दया नायक कर रहे थे.
इस जांच के लिए उनको मुंबई के बाहर और राज्य के बाहर भी जाना पड़ रहा था. वे लगातार आरोपियों को तलाशने और उनके संपर्क में आ रहे थे. इसी दौर में उनको कोरोना का संक्रमण होने की संभावनाएं जतायी जा रही है. दया नायक को होम कारेंटाईन रहने की सलाह दी गई है.

Related Articles

Back to top button