महाराष्ट्र

एनकाउंटर स्पेशालीस्ट प्रदीप शर्मा की मुश्किलें बढी

12 जुलाई तक रहना होगा एमसीआर में

मुंबई/दि.28 – देश के शीर्ष उद्योगपति मुकेश अंबानी के निवासस्थान एंटिलिया के सामने मिले विस्फोटक तथा मनसुख हिरेन की हत्या मामले में गिरफ्तार किये गये तथा एनकाउंटर स्पेशालीस्ट के रूप में पहचान रखनेवाले पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा की दिक्कतों में इजाफा हो गया है, क्योंकि अदालत द्वारा प्रदीप शर्मा को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत के तहत जेल में रखने का हुक्म सुनाया गया है. उनके साथ ही संतोष शेलार व आनंद जाधव को भी 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया गया है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा को एनआईए की कस्टडी में भेजा गया था. जिसके चलते शर्मा ने अपने वकील से मिलने की अनुमति मांगी थी और अदालत द्वारा उन्हें राहत दी गई थी. लेकिन अब अदालत ने उन्हें 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश जारी किया है. ऐसे में अब इस मामले में कौनसी नई जानकारी सामने आती है, इस ओर सभी की निगाहें लगी हुई है. हालांकि इस दौरान शर्मा रोजाना दोपहर 12 से 12.20 बजे के दौरान अपने वकील से मुलाकात कर सकेंगे. जिसकी अनुमति उन्हें अदालत द्वारा दी गई है. ज्ञात रहें कि, एंटिलिया के बाहर मिले विस्फोटकों से भरी कार और पश्चात स्कार्पिओ कार के मालिक मनसुख हिरेन की हत्या मामले में विगत 18 जून को प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार किया गया. साथ ही एनआईए द्वारा उन्हें इस मामले का मास्टर माइंड भी बताया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button