अमरावतीमहाराष्ट्र

इरान जानेवाले पार्सल में ड्रग्स का दिखावा, इंजिनियर युवती को ठगा

बैंक खाते की जानकारी लेकर आरोपी ने युवती के नाम निकाला 19.92 लाख रुपए का कर्ज

अमरावती/दि.07– मुंबई से इरान भेजे पार्सल में ड्रग्स मिला है. इस कारण आप पर कार्रवाई हो सकती है, ऐसा दिखावा साईबर अपराधि ने शहर की एक 28 वर्षीय सॉफ्टवेअर इंजिनियर युवती से किया. इस कार्रवाई के भय से अपने बैंक खाते की जानकारी साईबर अपराधि को ऑनलाईन दी. इसी जानकारी के आधार पर साईबर अपराधि ने इंजिनियर युवती के नाम 19 लाख 92 हजार रुपए का कर्ज निकालकर जालसाजी की. विशेष यानि यह संपूर्ण घटनाक्रम एक दिन में हुआ. युवती की शिकायत पर साईबर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पिछले कुछ साल से साईबर अपराधि अलग-अलग हथकंडे इस्तेमाल कर आम नागरिको के साथ ठगी कर रहे है. आयटी क्षेत्र में काम करनेवालों को वे अब निशाना बना रहे है. ऐसी जालसाजी शहर की एक 28 वर्षीय सॉफ्टवेअर इंजिनियर युवती के साथ हुई. यह युवती पुणे के एक आयटी कंपनी में कार्यरत है और फिलहाल ‘वर्क फ्रॉम होम’ कर रही है. अमरावती शहर स्थित घर में रहकर वह काम कर रही है. 1 मई को दोपहर 12.30 बजे के दौरान अज्ञात नंबर से युवती को कॉल आया और कहा गया कि, वह मुंबई के एंटी नार्कोटिक्स विभाग से बात कर रहे है. युवती से कहा गया कि, उसने मुंबई से इरान भेजे पार्सल में ड्रग्स बरामद हुआ है. इस कारण उस पर कार्रवाई हो सकती है. इस कॉल के कारण सॉफ्टवेअर इंजिनियर युवती काफी भयभीत हो गई. पश्चात आरोपी ने युवती को एक अप्लीकेशन डाऊनलोड करने कहा. पश्चात युवती के बैंक खातो की जानकारी और आधारकार्ड नंबर भी मांगा. भयभीत हुई युवती ने आरोपी द्वारा पूछी गई सभी जानकारी दे दी. पश्चात कुछ समय में ही आरोपी ने युवती की बैंक डिटेल्स, आधार कार्ड के माध्यम से सैलरी अकाऊंट वाले पुणे के एक बैंक से 19 लाख 92 हजार रुपए का कर्ज निकाल लिया. कर्ज निकालने के पूर्व आरोपी ने युवती के बैंक खाते के साथ संलग्नित रहा मोबाईल नंबर भी परस्पर बदल दिया. इस कारण युवती को उसके नाम से कर्ज लेने की जानकारी दो दिन तक नहीं मिली. पश्चात बैंक खाते पर 19.92 लाख रुपए का कर्ज लिया रहने की जानकारी 3 मई को युवती को मिली. इस घटना से युवती काफी भयभीत हो गई. अपने साथ जालसाजी होने का पता चलते है उसने साईबर पुलिस स्टेशन पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज की. शिकायत के आधार पर साईबर पुलिस ने अज्ञात चार मोबाईल धारको के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया है.

* उस बैंक की जांच की जाएगी
पुणे के एक आयटी कंपनी में कार्यरत युवती की साईबर अपराधी द्वारा कर्ज निकालकर जालसाजी की गई है. इस प्रकरण में बैंक ने भी केवल एक दिन में आरोपी को कर्ज दिया है. इस कारण इस प्रकरण में कर्ज देनेवाले बैंक की जांच की जाएगी.
– अनिकेत कासार
एपीआय, साईबर पुलिस स्टेशन

Related Articles

Back to top button